Explore

Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 2:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘ट्री मैन’ फिर होंगे सम्मानित ; पर्यावरण के लिए सतत सतर्क अनूप मिश्रा अब कहलाएंगे “पर्यावरण योद्धा”

28 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण संसद एवं बक्सवाहा सम्मान समारोह में उन्नाव जिले के सब-इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को पर्यावरण योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में अनूप मिश्रा को बक्सवाहा जंगल को बचाने और पर्यावरण संरक्षण में जन जागरूकता फैलाने के उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

अनूप मिश्रा वर्तमान में उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम और 112-आर.ओ.आई.पी. के प्रभारी के रूप में तैनात हैं और उन्होंने बक्सवाहा के जंगलों की रक्षा और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है। पर्यावरणीय मुद्दों पर उनकी गहरी समझ और लगातार किए गए प्रयासों को देखते हुए उन्हें “ऑक्सीजन मैन ऑफ यू.पी.”, “ट्री मैन” और “डॉक्टर ऑफ ट्री” जैसे उपनामों से भी जाना जाता है।

इस आयोजन में देशभर के पर्यावरणविद् और पद्मश्री से सम्मानित हस्तियां भाग लेंगी। सब-इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व इस मौके पर अपने अनुभव साझा करेंगे, जिसमें वे जियो-टैगिंग के माध्यम से वृक्षारोपण पर चर्चा करेंगे और वृक्षों की रक्षा को जन सुरक्षा से जोड़ने का संदेश देंगे।

अनूप मिश्रा को इस सम्मान मिलने की खबर पर उनके साथ ग्रीन एंड क्लीन उत्तर प्रदेश अभियान में सह संयोजक रहे पीएसपीएसए शिक्षक संगठन के जिला महामंत्री और मांडलिक महामंत्री डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा सहित पुलिस परिवार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़