ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
यह सच है कि हर बच्चे में भगवान का वास होता है. मासूमियत से भरी बच्चों की शरारती बातें सुनने की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं होता. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक छोटे बच्चे से पूछा गया- “रावण को किसने मारा?” इस सवाल का बच्चे ने जो जवाब दिया, वो सुनकर लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है.
रावण को किसने मारा? इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चा कहता है- “मां कसम सर जी! हम पानी पीने गए थे” और दूसरे बच्चे की ओर इशारा करते हुए वो कहता है, सर जी हम नहीं मारे, ये मारा है…बस फिर क्या था अब सोशल मीडिया पर बच्चे का यही जवाब वायरल हो गया है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
देखें Video:
https://www.instagram.com/reel/DA0DjR9PF97/?utm_source=ig_web_copy_link
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @aachary_shailendr0216 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-“बच्चे दिल के सच्चे होते हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा- “मैंने भी नहीं मारा”. तीसरे यूजर ने लिखा- “वह इसकी कसम खा रहा है. उसने रावण को नहीं मारा होगा”. चौथे यूजर ने लिखा- मासूम बच्चे मासूम जवाब.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."