Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बताई मंच से एक “राज की बात”…!! 

47 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा जिले के नंदनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता और पहलवान संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बच्चों को सलाह दी कि वे अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर व्यर्थ न करें। 

उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा समय बिता रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस समय आपको अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, ताकि आप शिक्षा प्राप्त कर कुछ बन सकें और अपने माता-पिता, गांव, जिले, और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। 

इस समारोह में कटरा बाजार और हलधरमऊ ब्लॉक के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। इनमें से प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने भाषण के दौरान बृजभूषण सिंह ने कहा कि पिछले दो सालों से उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। 

उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ खिलाड़ियों को तैयार किया गया और उन्हें उनके ऊपर आरोप लगाने के लिए उकसाया गया। सिंह ने एक “राज की बात” बताते हुए कहा कि जिसने भी उनके खिलाफ षड्यंत्र किया, उसका बुरा हश्र हुआ है।

उन्होंने हरियाणा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा सुबह मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे, लेकिन दोपहर होते-होते चुनाव हार गए। इसे बजरंगबली की माया बताते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा सबसे बड़े षड्यंत्रकारी थे, और इन्हीं लोगों ने खिलाड़ियों को उनके खिलाफ तैयार किया था।

इस कार्यक्रम ने बच्चों के बीच अनुशासन और मेहनत की भावना को बढ़ावा दिया, और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ संकल्प के साथ बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़