Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रद्धा और भव्यता के साथ भाटपार रानी में सम्पन्न हुआ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

66 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया(भाटपार रानी) – 16 अक्टूबर की शाम को भाटपार रानी में सभी वार्डों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। यह समारोह बेहद भावुक और भव्य रूप से संपन्न हुआ। भक्तों ने माता दुर्गा की विदाई करते समय अपनी आंखों में आंसुओं के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

भाटपार रानी के विभिन्न वार्डों की दुर्गा प्रतिमाओं की विदाई के लिए खास तैयारियां की गई थीं। समारोह में हाथी, घोड़े, डीजे, और रथों का भी भव्य रूप से इंतजाम किया गया था। भक्तों ने ‘जय माता दी’ के जयकारों के बीच माता की विदाई की, जो पूरे माहौल को भक्ति और श्रद्धा से भर देता था।

 

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त नजर आए और उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि भीड़ में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन की मुस्तैदी से यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहा, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

माता दुर्गा की विदाई के इस भावुक और श्रद्धा से भरे पल ने भक्तों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़