Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 5:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा की संदिग्ध मौत: पत्रकारों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जनपद के वरिष्ठ और तेज-तर्रार पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पत्रकार जगत में गहरी चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है। मिश्रा की असामयिक मृत्यु के बाद, देवरिया के सुभाष चौक पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल सहित अन्य प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

कमल पटेल और उनके संगठन के पदाधिकारियों ने शासन और प्रशासन से मांग की कि इस मौत की गहन जांच की जाए और मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किसी मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से इस संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर सवाल उठाते हुए इसे उच्चस्तरीय जांच का विषय बताया। सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्रा की मौत से पत्रकार समुदाय में गहरा आघात महसूस किया जा रहा है, विशेषकर देवरिया जिले में उनके साथियों के बीच। उनकी पत्रकारिता के प्रति निष्ठा और साहसिक रिपोर्टिंग के कारण वे एक सम्मानित पत्रकार माने जाते थे। पत्रकारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि न्यायिक जांच के माध्यम से सत्य का पता लगाया जाए।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष अंकित वर्मा, वरिष्ठ प्रदेश प्रभारी रवि रावत और कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की ताकि इस दुःखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

ज्ञानेंद्र नाथ मिश्रा की मौत सिर्फ पत्रकारिता जगत के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चिंता का विषय है, क्योंकि एक सजग और साहसी पत्रकार की असमय मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़