Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिया निर्माण में गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल : जल्द ध्वस्त होने की आशंका

51 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट: सदर ब्लॉक कर्वी की ग्राम पंचायत कसहाई में गौशाला को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर एक पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, जो क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि सरकारी धन का दुरुपयोग कर ठेकेदार द्वारा मानक विहीन निर्माण किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण मात्र दो-तीन दिनों में ही पूरा कर दिया गया, जो सामान्य प्रक्रिया के खिलाफ है। निर्माण में खराब क्वालिटी की ईंटों का उपयोग किया गया है और क्रेशर डस्ट का प्रयोग हुआ है, जो पुलिया की मजबूती पर संदेह खड़ा करता है।

इस मामले में सबसे बड़ा विवाद यह है कि निर्माण कार्य सदर ब्लॉक प्रमुख गोमती देवी पटेल के करीबी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, जो मानकों की अनदेखी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। ठेकेदार पर आरोप है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अनियमित निर्माण करवा रहा है और सरकारी निधियों का बंदरबांट कर रहा है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करेगा? क्या इस पुलिया के निर्माण में हो रही अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई होगी? या फिर ठेकेदार इसी तरह से मानकों को ताक पर रखकर सरकारी धन का दुरुपयोग करता रहेगा?

स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन जल्द इस मामले में संज्ञान लेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं रोकी जा सकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़