61 पाठकों ने अब तक पढा
शिव कुमार की रिपोर्ट
तरनतारन: तरनतारन से एक बड़ी घटना की खबर मिली है। जहां गांव ठक्करपुरा के चर्च के पास मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक कार चालक पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। इस दौरान राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव तलवंडी मोहर सिंह की एस.सी. सरपंच बिना मुकाबले से विजय करार दिया था, जो कि राजविंदर सिंह के गुट के साथ आम आदमी पार्टी से संबंधित थी। इस दौरान जब राजविंदर सिंह कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था तो गांव ठक्करपुरा के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 3 नौजवानों ने इनकी गाड़ी को रोककर राजविंदर सिंह पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिस कारण राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
Post Views: 57