61 पाठकों ने अब तक पढा
शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना : पंजाब में विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है जहां इंग्लैंड का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर आरोपियों ने एक युवक से 29 लाख रुपये की ठगी कर ली।
थाना डिवीजन नं. 3 पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को नामजद किया है, जिनकी पहचान प्रशांत कपूर, सुदर्शन पत्नी प्रशांत कपूर निवासी राजपुरा जिला पटियाला, पार्थ और मैसर्स वीजा क्लीनिक राजपुरा जिला पटियाला के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता सुमित मग्गो पुत्र विनोद मग्गो ने बताया कि उसने आरोपियों को विदेश जाने के लिए 29 लाख रुपये दिए थे, लेकिन आरोपियों ने न तो उसे बाहर भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।
Post Views: 57