नौशाद अली की रिपोर्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार और मशहूर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव जीत लिया है। उनकी इस जीत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने एक बयान दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर वे (विनेश फोगाट) मेरा नाम लेकर जीत गई हैं, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरे नाम के सहारे उनकी नाव पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को डूबा दिया। अब राहुल बाबा का क्या होगा?”
बृज भूषण शरण सिंह, जो भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भी हैं, ने यह भी कहा कि जहां-जहां विनेश फोगाट जाएंगी, कांग्रेस का विनाश ही होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विनेश ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी राजनीतिक रूप से “डुबो” दिया है। हालांकि, हुड्डा की जीत पर बृज भूषण ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वे बड़े नेता हैं। इसके साथ ही, हरियाणा के चुनावी रुझानों पर कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर बृज भूषण ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कांग्रेस जीतती है तो चुनाव आयोग को दोष नहीं देती, लेकिन हारने पर आरोप लगाती है।
विनेश फोगाट की जीत और बृज भूषण के बयान के संदर्भ में, यह भी महत्वपूर्ण है कि बृज भूषण शरण सिंह पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर भारतीय महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली की एक अदालत में उनके खिलाफ केस चल रहा है। इस मुद्दे पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
इस विवाद के चलते भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बृज भूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया था और उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में सफल रहे। बृज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप अदालत में तय हो चुके हैं।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary