Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसे में बाइक सवार अनिल कुमार राव की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

63 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

करनैलगंज,(गोंडा) क्षेत्र के भंभुवा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार अनिल कुमार राव की मौत हो गई, जिससे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, अनिल राव, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी और जो कोतवाली क्षेत्र के चतरौली (टेरी) गांव के रहने वाले थे, अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जरवल रोड जा रहे थे। वह एक मुंडन संस्कार के लिए न्यौता बांटने निकले थे।

दुर्घटना उस समय हुई जब अनिल मसौलिया कलहंसन पुरवा के पास हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे। इसी दौरान, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोंडा भेज दिया।

इस हादसे ने अनिल के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अनिल अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर फैला दी है, और सभी के दिलों में एक अकल्पनीय दुःख छा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़