जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ स्थित जिला मंडलीय चिकित्सालय में समाजिक संगठन “सत्यमेव जयते” के तत्वाधान में 1 अक्टूबर को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व संगठन के संयोजक दीपक पाठक और छात्रसंघ मंत्री ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रसंघ मंत्री ने रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों और अंधविश्वास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में रक्तदान से संबंधित कई गलतफहमियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। विशेषकर युवाओं को इस दिशा में जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि वे समाज की जरूरत के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और रक्तदान करें।
उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जिससे रक्तचाप (बीपी) जैसी समस्याओं में भी सुधार होता है। उन्होंने रक्तदान को एक सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज इस शिविर में रक्तदान किया है, उनका प्रयास वाकई प्रशंसा के योग्य है और समाज के लिए एक प्रेरणा है।
इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। कार्यक्रम में संगठन के मार्गदर्शक सत्यम गुरु जी, आशुतोष, आकाश, चन्द्र प्रकाश, सूर्यांश, अनुराग, हरि प्रकाश, पुष्पेन्द्र, सत्य प्रकाश, प्रशान्त, अमन, मनीष, कन्हैया, अंकित, और उपेंद्र कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। संगठन ने इस सफल आयोजन पर सभी रक्तदाताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."