जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ में एक दिलचस्प लेकिन विवादास्पद घटना सामने आई जब एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। यह जोड़ा जब वहां पहुंचा, तो लड़की के परिजनों को इसकी सूचना मिल गई, जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर लड़के के मामा को पकड़ लिया और उन पर जमकर लानत-मलानत की। इस घटना के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में काफी हंगामा मच गया।
लड़के के मामा को पकड़कर लड़की के परिजनों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और लड़के के मामा को चौकी में बैठा लिया।
लड़की के पिता ने बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी एक लड़के के साथ चली गई थी। सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पुत्री आजमगढ़ में है। इस सूचना के बाद वे वहां पहुंचे और देखा कि उनकी बेटी एक अधिवक्ता के जरिए लड़के के साथ शादी करने की योजना बना रही है। इस बात को लेकर परिवार में हंगामा हुआ और स्थिति बिगड़ गई।
पुलिस ने लड़की को महिला पुलिस के हवाले कर दिया और लड़के के मामा को कुछ समय चौकी में बैठाने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इस घटनाक्रम ने प्रेम और परिवार के बीच की जटिलताओं को उजागर किया है और समाज में ऐसे मुद्दों पर चर्चा का एक नया विषय प्रस्तुत किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."