Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंदिर के दानपात्र के पैसे को लेकर युवक की हत्या, मां के सामने मारी 9 गोली

54 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मिर्जापुर जनपद में मंदिर में रखे दानपात्र के रुपए को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को दौड़कर उसे गोली मार दी।

गोली लगने से उसकी जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। मृतक के पिता द्वारा बेटे का शव पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया गया। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा लापरवाही बरतने के चलते 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है।

सोशल मीडिया में वायरल किया था फोटो

यह पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के कोतवाली देहात के गुरूसंडी गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले 30 वर्षीय श्रवण पांडेय पुत्र कृपा शंकर पांडेय और 50 वर्षीय श्रीनारायण दूबे पुत्र रामदयाल दुबे के बीच मंदिर के दानपात्र के रुपए को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।

बताया जा रहा है कि सोमवार को श्रवण शिव मंदिर पर गया तो उसने देखा कि मंदिर में रखे गए दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। दानपात्र का टूटा ताला देख कर उसने उसका फोटो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग नाराज हो गए थे। मंगलवार को श्रवण जब सुबह में मंदिर पर जा रहा था और वह मंदिर के समीप पहुंचा था इसी दौरान दूसरे पक्ष के दर्जन भर लोग वहां पहुंच गए। उन लोगों ने श्रवण को रोक लिया और उससे पूछताछ की।

इसी बीच उन लोगों ने श्रवण के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके बाद भागते हुए श्रवण अपने घर की तरफ गया तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान श्रवण की मां वहां पहुंची इस दौरान श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया था।

श्रवण की मां छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन दूसरे पक्ष के मनबढ़ युवक ने श्रवण के सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

इस मामले में कार्य में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा गुरुसंडी पुलिस चौकी प्रभारी महफूज अहमद, हेड कांस्टेबल सीताराम गौतम, अंबिका मौर्य, सुरेंद्र राम भारद्वाज, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह यादव, अनिल कुमार गुप्ता और राजेश यादव को निलंबित कर दिया है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़