Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

धार्मिक स्थलों को मिलेगी नई पहचान ; वन्दन योजना के अंतर्गत होगा इन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और विकास

14 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर जिले में स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरों के संरक्षण और विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला अधिकारी (डीएम) ने ‘वन्दन योजना’ के अंतर्गत जिले के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

रानी तालाब के पास हनुमान मंदिर

बलरामपुर नगर क्षेत्र में स्थित यह हनुमान मंदिर सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। 

इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए कई सुधार कार्य किए जाएंगे। इनमें सम्पर्क मार्ग, परिक्रमा पथ, विश्रामालय, हवन कुण्ड शेड, बेन्च, घाट और सीढ़ियों का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, मंदिर के समीप स्थित तिराहा के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव भेजा गया है। 

इन सभी कार्यों के लिए 1 करोड़ 99 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया गया है।

शिवगढ़ धाम मंदिर 

पचपेड़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित शिवगढ़ धाम मंदिर एक पौराणिक और 200 वर्ष पुराना मंदिर है, जहां एक स्वयंभू शिवलिंग और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित है। 

इस मंदिर का धार्मिक महत्व अत्यधिक है, और यहाँ पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। खासकर श्रावण मास में हजारों कांवड़ यात्री यहां जलाभिषेक के लिए आते हैं। 

मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए हॉल का निर्माण, सीसी रोड का निर्माण, और मंदिर परिसर में 110-130 वॉट की LED लाइट्स और 9 मीटर ऊंचे ऑक्टोगोनल पोल्स की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है। इस कार्य के लिए 1 करोड़ 99 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि का प्रस्ताव दिया गया है।

इन दोनों मंदिरों के विकास से धार्मिक पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और साथ ही इन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो सकेगा। मंदिरों के सौंदर्यीकरण से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़