इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपार रानी – बरहज विधानसभा के समाजसेवी मानवीय सिंह ने कहा कि सृजनात्मकता और विध्वंसात्मकता, दोनों ही स्रोत टैब में निहित हैं। दोनों का उद्गम स्थल एक ही है, परंतु सृजनात्मकता का मार्ग समाज, राष्ट्र और परिवार को शिखर तक ले जाएगा, जबकि विध्वंसात्मकता का मार्ग परिवार, राष्ट्र, समाज और स्वयं के लिए हानिकारक सिद्ध होता है।
शनिवार को मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के स्मार्ट सभागार में आयोजित टैब वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सृजनात्मक दृष्टिकोण रखने वाला व्यक्ति अद्वितीय होता है और राष्ट्र को सृजनशीलता की भावना से जोड़ सकता है।
विशिष्ट अतिथि, संस्थान के प्रबंधक एवं भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत इस संस्थान के 2,745 छात्रों को स्मार्ट मोबाइल और 80 छात्रों को टैब का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार डिजिटल शिक्षा और डिजिटल इंडिया के निर्माण की दिशा में अग्रसर हैं। इस पिछड़े इलाके में पढ़ने वाले ये छात्र अब डिजिटल शिक्षा से जुड़ सकेंगे, जिससे महाविद्यालय प्रशासन गौरवान्वित है। उन्होंने छात्रों की विभिन्न विषयों के प्रति रुचि को मान्यता दिलाने और भविष्य में अन्य दुर्लभ विषयों की मान्यता प्राप्त करने के प्रयासों पर जोर दिया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि संस्थान विकास की दिशा में अग्रसर है, और इस दिशा में परिवार के मुखिया के प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान है। समारोह में बरहज भाजपा मंडल के महामंत्री धनवंत सिंह और समाजसेवी अरुण सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधन दिया। प्रो. कमलेश नारायण मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संचालन डॉ. धर्मजीत मिश्रा ने किया। समारोह में प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला, डॉ. ज्ञान प्रकाश, शिव प्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह, राजेश धर द्विवेदी, श्वेता शर्मा, तान्या सिंह, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, अंकित गुप्ता, गरिमा तिवारी, जूही भारती, मणिकांत शर्मा, मोहम्मद सईद अली, मुन्ना यादव, रोशनी कुमारी, अलका पांडेय, आशीष आर्य, अश्वनी कुमार, बबली सिंह, आराध्या सिंह, मनसा रजक, सरिता यादव, सौम्या मद्धेशिया, सविता कुशवाहा, भूलन प्रसाद, त्रियोगी नाथ तिवारी, महेंद्र कुमार, मनोहर कुमार पांडेय, आबिद हुसैन, नंदकिशोर यादव, नितेश कुमार, ओमप्रकाश, पूजा यादव, पूनम गौड़, प्रशांत कुमार, प्रिंस कुशवाहा, प्रियंका यादव, राजन पांडेय, शालिनी सिंह, स्नेहा सिंह, सुमन कुशवाहा, सुनील कुमार और सूरज पटवा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."