Explore

Search

November 1, 2024 5:04 pm

हज 2025 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज-2025 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 23 सितंबर 2024 से संशोधित कर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है। हालांकि, अब तक हज आवेदन की प्रक्रिया अपेक्षाकृत धीमी गति से चल रही है। देवरिया जिले से अब तक मात्र 38 आवेदन ही ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं।

इस स्थिति को देखते हुए, हज 2025 के इच्छुक आवेदकों को जागरूक करने और आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला स्तर पर ई-सुविधा केंद्रों, हज प्रशिक्षण संस्थानों, मदरसों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, आवेदकों को हज आवेदन के लिए प्रेरित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है, ताकि कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन से वंचित न रह जाए।

हज 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है, और सभी इच्छुक हज यात्री जल्द से जल्द अपना आवेदन करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही, ई-सुविधा केंद्रों, हज प्रशिक्षण संस्थानों और शिक्षण संस्थानों से भी यह अपेक्षा की गई है कि वे हज यात्रा के इच्छुक लोगों को आवेदन करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."