Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फैक्ट्री में लगी आग से झांकती मौत… भयंकर धुएं को चीडती हुई चीख पुकार… सबको डराया

55 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। आग लगते ही गोदाम से लगातार विस्फोट होने लगे, जिससे आस-पास के लोग घबरा गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना इतने बड़े पैमाने पर हुई है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन दो घंटे से अधिक समय तक आग बुझाने के प्रयास के बावजूद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ पाई।

इलाके के लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए हंगामा किया है। उनका कहना है कि इस अवैध पटाखा गोदाम की शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कभी कोई सख्त कदम नहीं उठाया।

यह गोदाम एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है, जिससे आग लगने के बाद लोगों की जान पर बड़ा खतरा पैदा हो गया।

आग लगने की शुरुआत हल्की लपटों से हुई, जिसे देखते ही स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। देखते ही देखते लपटें भयानक रूप से फैलने लगीं और इसके साथ ही गोदाम में रखे पटाखों के फटने से जोरदार धमाके होने लगे। 

धमाकों की वजह से इलाके के लोगों में भय और अधिक बढ़ गया, और उन्होंने भागने की कोशिश की। चीख-पुकार के बीच दमकल कर्मियों को आग बुझाने और राहत कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग बुझाने में कठिनाइयां आ रही हैं। राहत कार्य के दौरान गोदाम की दीवार को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया, ताकि अंदर के पटाखों तक पहुंचा जा सके और विस्फोटों को कम किया जा सके।

आसपास के इलाकों को एहतियातन खाली करवाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल कर्मियों और अन्य राहत टीमों की कोशिश जारी है, लेकिन लगातार हो रहे धमाकों के बीच यह कार्य चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

रिहायशी इलाकों में कई दुकानें और गोदाम, जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति

बिलासपुर के खपरगंज से लेकर मध्यनगरी चौक, टेलीपारा के सरजू बगीचा, जूना बिलासपुर, तारबाहर और हेमूनगर के साथ ही चांटीडीह सहित कई मोहल्लों में दुकान और गोदाम हैं।

दशहरा और दिवाली पर्व के नजदीक आते ही पटाखों का भंडारण किया गया है, लेकिन जिम्मेदार अफसर दुकान और गोदामों की जांच ही नहीं करते। केवल खानापूर्ति जारी है, जिसके कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

तोरवा टीआई राहुल तिवारी का कहना है कि अभी आग को काबू में कर लिया गया है। दुकान और गोदाम के लाइसेंस की जांच की जाएगी। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़