ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बरेली। चार भाइयों ने मिलकर एक किशोर की हत्या कर दी है। मृतक किशोर ने आरोपियों में से एक लड़के से कहा था कि उसे उसकी बहन अच्छी लगती है। इस बात पर आरोपी किशोर भड़क गया और बाकी किशोरों के साथ मिलकर 15 साल के लड़की की बेरहमी से लाठी-डडों से पिटाई कर दी।
इसी बात के विरोध में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनमें से तीन नाबालिग हैं और एक बालिग है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार शाम लगभग 8 बजे शीशगढ़ में पांच लड़कों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में एक 15 साल के अर्सिल के सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे। इसी दौरान किशोर की रास्ते में मौत हो गई। मृतक के मामू तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था। मृतक मोहम्मद अर्शिल पुत्र वकील अहमद दर्जी चौक में परिवार के साथ रहता था।
मृतक के मामू तौफीक अहमद की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के ही एक बालिग और तीन नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक कस्बे के ही एक स्कूल में 10वीं का छात्र था। वहीं थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों का कहना है कि यह परिवार बहुत दबंग है और लगातार इस तरीके से दबंगई दिखाता रहता है। मगर इसी दबंगई के चलते उसने किशोर को लाठी-डंडों और लोहे की रोड से पीट-पीट कर मार डाला है।
मृतक के पड़ोसी
आरोपियों ने पहले किशोर के साथ मारपीट की और बहस बढ़ाने के बाद उसने अपने तीन और भाइयों को बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपी हमलावर हो गए। किशोर को आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए थे।
अभी तक पुलिस को जांच में यह भी बात सामने आई हैं कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर लड़की का फोटो डालकर कुछ खुराफात की थी। इसकी वजह से छात्र का इन लोगों से अंदरखाने मनमुटाव चल रहा था। मौका देखकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया।
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दो युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."