Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल में चोटी बांधकर नहीं आई तो प्रधानाध्यापिका ने छात्रा के साथ ऐसा किया कि हो रही है कुचर्चा

16 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को केवल इस वजह से पीटा कि वे स्कूल में चोटी बनाकर नहीं आई थीं। यह घटना गुरुवार की है, जब प्रधानाध्यापिका आभा दुबे ने छात्राओं को सजा के रूप में मारा-पीटा।

जब यह बात छात्राओं के अभिभावकों तक पहुंची, तो उन्होंने स्कूल में जाकर इसका विरोध किया और मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से की। 

बीईओ ने तुरंत इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रमेंद्र सिंह को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, शुक्रवार को बीएसए ने विद्यालय में एक जांच समिति भेजी, जिसने छात्राओं और अन्य लोगों से पूछताछ की और अपनी रिपोर्ट तैयार की।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) खोराबार से अटैच कर दिया गया। 

यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। कुछ महीने पहले भी एक अन्य स्कूल में ऐसी ही घटना घटी थी, जहां एक अध्यापिका ने छात्राओं की डंडे से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रधानाध्यापिका ने गुरुवार को छात्राओं को चोटी बनाकर स्कूल न आने पर मारा था, जिसकी शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्रधानाध्यापिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़