Explore

Search

November 1, 2024 7:57 pm

…तो आइए जानते हैं इस जिले के डीएम ने क्यों उठाया झाड़ू… ? 

1 Views

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। जिले के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने स्वच्छता के महत्व को समझाने और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आज स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, के तहत डीएम मिश्र ने इस अभियान का उद्घाटन किया। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियानों का दूरगामी प्रभाव होता है और इससे जनपद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर जिले को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दें।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने नगर पालिका परिषद के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड मेंबर्स और सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे जनपद ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल की और वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण पाया। 

इन अभियानों से न केवल बीमारियों का खतरा कम हुआ, बल्कि बाल मृत्यु दर में भी कमी आई, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अनुकूल परिणाम देखने को मिले।

डीएम मिश्र ने बताया कि स्वच्छता अभियान का प्रभाव गरीब और निम्न-मध्यम वर्ग पर अधिक पड़ता है, क्योंकि बीमारियों की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है। 

उन्होंने यह भी बताया कि शहर की स्वच्छता से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनता है, जिससे निवेशक शहर में निवेश के प्रति आकर्षित होते हैं। इसलिए उन्होंने वार्ड मेंबर्स से लोगों को घर के अंदर और बाहर विशेष साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास जल-जमाव न होने दें और कचरा निर्धारित स्थलों पर ही डालें, जिससे वेक्टर जनित रोगों से बचा जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी पिछले एक दशक से चल रहे स्वच्छता अभियानों की सराहना की और बताया कि ये अभियान शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित बनाने में सहायक रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 155 घंटे की महासफाई अभियान भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और बताया कि सड़कों, नालियों और अन्य जगहों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि मच्छर पनपने न पाएं और वेक्टर जनित या जलजनित बीमारियों का खतरा कम हो सके।

नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने स्वच्छता अभियानों पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह पहली सरकार है जिसने सफाई को अपने प्रमुख एजेंडे में शामिल किया है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को लोगों को समझाने और उन्हें इसके आनंद को महसूस कराने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि लोग स्वयं ही सफाई के प्रति जागरूक हो सकें।

कार्यशाला के बाद जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान से जुड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और झील महल तालाब के पास वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने आसपास के स्थलों और घाटों की सफाई भी की, ताकि लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."