चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर : यूपी के कानपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पनकी थाने में तैनात ट्रेनी दारोगा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
युवती ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर न्याय की अपील की है। पीड़िता का आरोप है कि जब दारोगा पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने भाई और भाभी के साथ मिलकर मारपीट की। इसके साथ ही निजी तश्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस कमिश्ननर के आदेश पर दारोगा और उसके भाई-भाभी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सुल्तानपुर निवासी अनुज तिवारी पनकी थाने में ट्रेनी दारोगा के पद पर तैनात है। पनकी के रतनपुर में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। अनुज तिवारी 2022 बैच के दारोगा हैं। सुल्तानपुर से आई पीड़िता ने सीपी से लिखित शिकायत की है।
पीड़िता ने बताया कि हम दोनों सुल्तानपुर में एक साथ कोचिंग पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। अनुज लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।
सिलेक्शन के बाद कानपुर आ गया अनुज तिवारी
पीड़िता ने बताया कि जब उसका सिलेक्शन दारोगा के पद पर हो गया,तो वह कानपुर आ गया। कानपुर में उसने रतनपुर स्थित किराये के कमरे में भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दारोगा पर शादी का दबाव बनाया, तो प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
आरोप है कि दारोगा ने अपने भाई अनूप और भाभी वर्षा के साथ मिलकर मारपीट की।
दारोगा थाने से गैर हाजिर
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दारोगा अनुज तिवारी और उसके भाई-भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि दारोगा कई दिनों से गैर हाजिर चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."