Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम. एकेडमी में भक्तिभाव से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा समारोह

39 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व के महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ की गई। 

इस समारोह की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधिपूर्वक पूजन और अर्चन से हुई, जिसके बाद विद्यालय में उपयोग होने वाले सभी वाहनों, जैसे कि स्कूल बसों, जनरेटर और विद्युत उपकरणों का भी परंपरागत रीति से पूजन किया गया। इन उपकरणों पर पुष्प, अक्षत, रोली, अबीर और चंदन अर्पित करके उनका सम्मान किया गया।

पूजा के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के सभी चालक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मिठाइयों, उपहारों और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बताया कि हमारे पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा का अवतरण कन्या संक्रांति के दिन हुआ था। इसलिए इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। 

उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को स्वर्गलोक, पुष्पक विमान, कुबेरपुरी जैसे अनेक देवस्थलों का निर्माता माना जाता है, और वे समस्त विश्व के शिल्पकार माने जाते हैं।

इस मौके पर विद्यालय के प्रमुख व्यक्तियों में दिलीप कुमार सिंह, प्रभात मिश्र, राकेश मिश्र, अभिषेक मिश्र, पी.एच. मिश्र, पुरंजय कुशवाहा, आनन्द विश्वकर्मा सहित अन्य चालक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे। समारोह को सभी ने आनंद और उल्लास के साथ मनाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़