Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 6:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने की तैयारी : आयुष्मान संस्था की पहल

25 पाठकों ने अब तक पढा

 संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय, एक सामाजिक संस्था, जिले की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहन देने का अनुकरणीय कार्य कर रही है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

रविवार को जिले के पांच प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर सामान्य ज्ञान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्ग के 1989 बच्चों ने भाग लिया।

चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मइयादीन पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान, लालमन संगीतकार के निर्देशन में प्रतिभागी छात्राओं ने गांधीजी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाया और सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर नमन किया।

प्रतियोगिताएं चित्रकूट के अन्य प्रमुख विद्यालयों जैसे शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज घुरेटनपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर, बाल सुधार गृह चित्रकूट और भाभा कान्वेंट स्कूल कर्वी में भी आयोजित की गईं। 

इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में संस्था के निदेशक बलबीर सिंह, संयोजक फूलचंद चंद्रवंशी, अनीता सिंह, लक्ष्मी देवी और अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन में शामिल कक्ष निरीक्षकों और सहयोगियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रसन्न पाटकर ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं और उनके भीतर प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करती हैं। लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा और संयोजक फूलचंद चंद्रवंशी ने भी संस्था के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

संस्था के संयोजक बलवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गांधी जयंती, 2 अक्टूबर को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही “आज का गांधी सम्मान” उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जो समाज के नवनिर्माण में निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़