Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 4:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी: एक्सपायर नमकीन के खिलाफ कार्रवाई

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने हाल ही में ब्रांडेड कंपनियों द्वारा एक्सपायर नमकीन को रिपैक कर बाजार में बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत पिछले दो दिनों में जिले के चार नमकीन निर्माण इकाइयों पर छापे मारे गए।

सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विनय सहाय ने बताया कि इन छापेमारी के दौरान कुल सात नमूने संग्रहित किए गए। निरीक्षण में कहीं भी एक्सपायर नमकीन की पैकिंग पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई। संग्रहित नमूने प्रमुख ब्रांडों जैसे कृष्णा, श्वेता, और स्वाद राज के थे। हालांकि, लगभग 25 किलो नमकीन को अनहाइजीनिक तरीके से भंडारित होने के कारण नष्ट किया गया।

लाहिलपार स्थित हल्दीराम ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ एजेंसी के परिसर में निरीक्षण के दौरान एक्सपायर डेट वाली नमकीन एक जगह भंडारित पाई गई। इस नमकीन को डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नोएडा स्थित कंपनी को वापस भेजा जाएगा, और इसके पूर्व में भेजे जाने का रिकॉर्ड भी प्रस्तुत किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़