Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच देकर लोगों से 12 करोड़ रुपए हड़पने की बड़ी टेढ़ी कहानी है ये…

55 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बाराबंकी जिले में एक फर्जी चिट फंड कंपनी “रिच डायमंड” के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कंपनी ने लोगों को डेढ़ गुना मुनाफा देने का लालच देकर करीब 12 करोड़ रुपये की ठगी की। 

कंपनी द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी के मामले में कई पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा और इसके डायरेक्टर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कंपनी द्वारा की गई ठगी की शुरुआत

बाराबंकी के मसौली इलाके के रहने वाले बच्चालाल और मीरा देवी सहित अन्य लोगों ने 11 सितंबर को नगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी। 

शिकायत में उन्होंने बताया कि रेखा देवी, जो खुद को “रिच डायमंड इंडिया लिमिटेड” की एजेंट बताती थी, ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से डेढ़ गुना मुनाफे का लालच देकर पैसे जमा कराए थे। 

पीड़ितों का कहना था कि कंपनी में खाता खुलवाने के बाद जो पैसे जमा किए जाते थे, उन्हें रिकॉर्ड में कम दिखाया जा रहा था।

फर्जी कंपनी का गठन और ठगी का तरीका

पुलिस के अनुसार, रिच डायमंड कंपनी की स्थापना वर्ष 2021 में की गई थी और इसका रजिस्ट्रेशन भी उसी साल कराया गया था। कंपनी ने बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में LIC बिल्डिंग के पास अपना ऑफिस स्थापित किया। इसके बाद कंपनी ने चिट फंड सोसाइटी की तर्ज पर काम शुरू किया और लोगों को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर डेढ़ गुना मुनाफा देने का झांसा देकर पैसे जमा कराए। 

कंपनी ने करीब 1300 लोगों से खाता खुलवाकर 12 करोड़ रुपये जमा कराए थे। जब इन लोगों के पैसे वापस करने का समय आया, तो कंपनी ने उन्हें वापस नहीं किया।

पुलिस की कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार किए गए लोगों में शैलेन्द्र कुमार वर्मा (सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला), सौरभ वर्मा (सीतापुर), उपेन्द्र कुमार (फतेहपुर कोतवाली), अंकित कुमार यादव (जहांगीराबाद थाना), और रेखा उर्फ धर्मावती (मसौली थाना शाहवपुर) शामिल हैं।

आगे की जांच

पुलिस का कहना है कि इस फर्जी चिट फंड कंपनी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उन्हें न्याय दिलाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़