टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
देशभर में आज यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। देश में सबसे ज्यादा बोलचाल की भाषा हिंदी है। इसी वजह से भारत में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा की फिल्में ही बनती हैं।
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हिंदी में गजब की पकड़ है और वे गर्व से हिंदी बोलते हैं।
हालांकि, आज इस खास मौके पर हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है।
कंगना रनौत
कंगना रनौत की हिंदी में मजबूत पकड़ है। वह अक्सर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की बात करती हैं और इसी के साथ उन लोगों को फटकार भी लगाती हैं, जो हिंदी भाषा का मजाक उड़ाते हैं।
कंगना ने कुछ समय पहले अपने बचपन की तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था, ‘मैं तब 12 साल की थी और ये मेरे टीचर सतीश शुक्ला जी हैं। मैं एक हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ती थी, जिसका नाम हिल वैली स्कूल था।’
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन 1994 में 18 की उम्र में मिस यूनिवर्स बनी थीं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है और शुरू में उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्हें एक सवाल ही समझ नहीं आया, क्योंकि वो अंग्रेजी में था, लेकिन अपनीh बुद्धि और कौशल से अच्छा जवाब देकर सुष्मिता ने जजों का दिल जीत लिया और मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया।
आपने 40% पढ़ लिया है
अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी
अनुपम खेर पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। वह उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जो बड़े ही सरल शब्दों में हिंदी के शब्दों का प्रयोग करते हैं। इन्होंने पढ़ाई भी हिंदी मीडियम से की थी। वह जिस जमाने में शिमला के DAV स्कूल से पढ़े थे, वो हिंदी मीडियम हुआ करता था।
उधर अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के DPH स्कूल, गोपालगंज से पढ़े हैं। कोई शक नहीं कि हिंदी में उनकी डायलॉग डिलिवरी कमाल की है।
मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
टीवी धारावाहिक ‘स्वाभिमान’ से करियर की शुरुआत करने वाले मनोज बाजपेयी अब फिल्मों से सफर तय करते हुए OTT तक की दुनिया में छा चुके हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई उनकी पढ़ाई झुग्गी-बस्ती के बीच स्थित एक हिंदी मीडियम स्कूल से हुई थी।
दूसरी ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हिंदी बोलने में माहिर हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में पैदा हुए नवाजुद्दीन की स्कूली शिक्षा इस कस्बे में मौजूद BSS इंटर कॉलेज से हुई थी।
राजपाल यादव और रघुबीर यादव
अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करने वाले राजपाल यादव की पूरी स्कूली शिक्षा शाहजहांपुर के सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज से हुई, वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्में रघुबीर यादव ने भी अपनी स्कूली शिक्षा जिले के ही एक हिंदी मीडियम स्कूल से की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."