Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

विजय पांडेय ने CSIR UGC NET परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता, क्षेत्र में खुशी की लहर

110 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। विजय कुमार पांडेय ने CSIR UGC NET परीक्षा में सफलता हासिल की, जिससे उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। विजय पांडेय उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बेलपार पंडित गांव के निवासी हैं। उनके पिता रमेश पांडेय और माता लक्ष्मी देवी ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। विजय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भाटपार के बीआरडी इंटर कॉलेज से पूरी की, जहाँ से उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज से B.Sc (बायोलॉजी) की डिग्री प्राप्त की। विजय ने अपनी M.Sc (जूलॉजी) शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज, बस्ती से पूरी की और फिर गाजियाबाद और नोएडा से B.Ed और M.Ed की डिग्रियां भी सर्वोत्तम अंकों से उत्तीर्ण कीं।

विजय वर्तमान में बिहार के एक राजकीय उत्क्रमित इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। अपनी इस सफलता के बारे में विजय ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और समर्पण जरूरी है। यदि सही दिशा में मेहनत की जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। विजय ने अपने छोटे भाई उज्जवल पांडेय से प्रेरणा ली, जिन्होंने पिछले साल UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

विजय की इस सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया। इनमें प्रधानाचार्य विनय पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, सुरेश तिवारी, पवन पांडेय, संतोष पांडेय, धनजी पांडेय, राजेंद्र जायसवाल, राजेश गुप्ता, भारतेन्दु पांडेय, पिंटू पांडेय, सौरभ पांडेय, जितेंद्र जायसवाल, हृदयानंद गुप्ता, अमित शाही, उज्जवल पांडेय, योगेश पांडेय, रीतुराज गुप्ता, धीरज गुप्ता, आलोक पांडेय, शैलेश पांडेय, नितेश पांडेय, त्रिपुरारी पांडेय, सिट्टू चतुर्वेदी, नितिन श्रीवास्तव, जीतेंद्र पांडेय, नीतीश मणि, आनंद पियूष उपाध्याय, प्रदीप चौरसिया, प्रवीण राय, गप्पू पांडेय, विशाल पांडेय और सूर्या श्रीवास्तव शामिल हैं।

सभी ने विजय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़