Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

मिशन ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव : शिक्षकों और बच्चों का पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प

82 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ। उन्नाव जिले में पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के उद्देश्य से सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप और शिक्षक प्रदीप ने मिलकर “मिशन ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव” की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य जनपद को हरा-भरा और स्वच्छ बनाना है, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान हो रहा है।

ग्रीन ब्रिगेड का गठन और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के पांच विद्यालयों में “ग्रीन ब्रिगेड” का गठन किया जा रहा है। इसमें बच्चों और शिक्षकों को शामिल किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी संदेश दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में शामिल हो सकें।

सरोसी के अगेहरा विद्यालय में अनुज वर्मा और अमर दीप सिंह के नेतृत्व में तीन ग्रीन ब्रिगेड – प्रीसियस, पीस और जेंटल – का गठन किया गया। अनुज वर्मा ने इस अवसर पर संदेश दिया कि सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित और हरित भविष्य दे सकें। बच्चों और अभिभावकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।

विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम

औरास के बघौड़ा विद्यालय में: शिक्षक संदीप के साथ मिलकर सहायक देवानंद, अर्चना और ज्योति ने विद्यालय परिसर में सौ पौधों का रोपण किया। ग्रीन ब्रिगेड को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।

कंपोजिट अदौरा विद्यालय में: हैदर अब्बास ने बच्चों संग वृक्षारोपण किया और उन्हें अपने घर के आंगन में एक पौधा लगाने का संदेश दिया।

गांगन गांव में: ग्राम प्रधान बुद्धीलाल और पूर्व प्रधान राकेश कुमार ने छायादार वृक्ष लगाए। इंचार्ज मनीष ने ग्रामवासियों को “आओ पेड़ लगाएं, श्वास बढ़ाएं” का संदेश दिया।

नवाबगंज के जैतीपुर प्रथम विद्यालय में: शिक्षिका मीनू ने ग्राम शिक्षा समिति की बैठक में वृक्षों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि हम गांव से शुरुआत करेंगे, तो इसका व्यापक प्रभाव दिखाई देगा। सभी को अपने घरों और आसपास वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

बीघापुर के बंधवा ओसियां विद्यालय में: शिक्षिका गरिमा गुप्ता ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया और 12 बच्चों को ग्रीन ब्रिगेड में शामिल किया। बच्चों और अभिभावकों ने पेड़ों के संरक्षण की शपथ ली।

यूपीएस पिपरासर भागू खेड़ा विद्यालय में: शिक्षिका ज्योत्सना ने बच्चों को ग्रीन ब्रिगेड में शामिल कर वृक्षारोपण करवाया और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझाया।

बांगरमऊ के यूपीएस भिखारीपुर रूल्ल में: अजय कुमार और आत्म प्रकाश ने बच्चों के साथ पौधे रोपे और उन्हें पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस मिशन का उद्देश्य न केवल उन्नाव को हरित और स्वच्छ बनाना है, बल्कि बच्चों और समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना भी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़