इरफान अली लारी की रिपोर्ट
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंजेश यादव के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा, चाहे वह किसी भी जाति का हो।
दयाशंकर सिंह ने देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिन अपराधियों का सपा नेता अखिलेश यादव ज़िक्र कर रहे हैं, उनमें से एक अपराधी ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी की डकैती की थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इस अपराधी ने अदालत में समर्पण नहीं किया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
मंत्री ने आरोप लगाया कि जब कोई अपराधी सपा के किसी जातीय समूह से संबंध रखता है, तो पार्टी उस पर शोर मचाने लगती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती, उनकी सिर्फ एक पहचान होती है – और वह है ‘अपराधी’। इसके साथ ही, दयाशंकर सिंह ने योगी आदित्यनाथ के शासनकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून और व्यवस्था सख्ती से लागू की जा रही है, जबकि सपा के शासन में पुलिस कमजोर और बैकफुट पर रहती थी।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तब लखनऊ में एक पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस कार्यालय के सामने से सपा कार्यकर्ताओं द्वारा खींच लिया गया था।
मंत्री ने कहा कि अब योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है कि वह पुलिस के किसी भी अधिकारी का कालर पकड़ सके, क्योंकि सख्त कार्रवाई तुरंत की जाती है।
दयाशंकर सिंह सलेमपुर विकासखंड के बरडीहा दलपत गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद कैप्टन डॉ. अंशुमान सिंह के नाम पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नामकरण समारोह में शामिल हुए थे।
इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की नीतियों को सपा के शासनकाल से बेहतर बताया और कहा कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण अब कोई भी अपराधी बिना सजा के नहीं बचेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."