Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आधी रात बैंक का सायरन बजा कि दौडी आई पुलिस…बात खुली, तो डकैत निकला “चूहा”… जी हाँ… पूरी खबर पढें

52 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में रात के समय एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसने स्थानीय पुलिस को हड़बड़ी में डाल दिया। रात के करीब 1 बजे अचानक बैंक से इमरजेंसी सायरन बजने लगा। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, जो बस स्टैंड के पास स्थित है, से आने वाली सायरन की तेज आवाज ने पुलिस और स्थानीय लोगों में खलबली मचा दी। पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि बैंक में कोई गंभीर घटना घट सकती है, और इसलिए तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी फोर्स बैंक की तरफ दौड़ पड़ी।

मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरी जगह को घेर लिया और गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आसपास के लोग भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। कई घंटों तक बैंक परिसर और उसके आसपास की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि या सुराग हाथ नहीं लगा।

इसके बाद पुलिस ने बैंक के कैशियर को फोन कर बुलवाया और बैंक का ताला खुलवाया। 

बैंक के अंदर भी सघन तलाशी ली गई, परंतु वहां भी कोई असामान्य घटना नजर नहीं आई। थोड़ी देर बाद पुलिस की नजर सायरन के तारों पर पड़ी, जो कुतरे हुए थे। इस से पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि इस पूरी अफरातफरी का जिम्मेदार कोई अपराधी नहीं, बल्कि बैंक के अंदर चूहे थे, जिन्होंने तारों को काट दिया था। तारों की यह क्षति ही सायरन के बजने का कारण बनी थी।

चूहों द्वारा सायरन के तार कुतरे जाने का पता चलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली, क्योंकि किसी बड़ी आपराधिक घटना की आशंका नहीं थी। बैंक के अधिकारियों ने भी स्थिति का जायजा लिया और समस्या को ठीक किया गया। 

इस पूरी घटना ने जहां कुछ समय के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को तनाव में डाल दिया था, वहीं अंत में यह साफ हो गया कि बैंक की डकैती नहीं, बल्कि चूहों की हरकत ने यह हंगामा खड़ा किया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़