Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 7:52 am

…जज साहब, इन्हीं लोगों ने किया है मेरा गैंगरेप… कोर्ट रुम में युवती ने जब पहचान लिया दुष्कर्मी को तो फिर क्या हुआ हंगामा ❓ पढिए पूरी खबर

96 पाठकों ने अब तक पढा

हिमांशु नौरियाल की रिपोर्ट

15 वर्षीय किशोरी के साथ 12 अगस्त की रात देहरादून आईएसबीटी में एक बस में दरिंदगी का मामला सामने आया। घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। 

आरोपी पांच लोग थे, अनुबंधित बस ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज के ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र, और कैशियर के रूप में काम कर रहे कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर। सभी आरोपियों को अब जेल में बंद किया गया है। 

पीड़िता को घटना के दिन दिल्ली के कश्मीरी गेट से रोडवेज की बस में ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार द्वारा देहरादून आईएसबीटी लाया गया था। आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी के साथ पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। शिनाख्त परेड के दौरान पीड़िता के सामने 15 बंदियों को खड़ा किया गया, और उसने गैंगरेप में शामिल सभी पांच आरोपियों को पहचान लिया।

पुलिस ने एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक, शिनाख्त परेड जेल परिसर में कराई गई थी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शिनाख्त प्रक्रिया पूरी हुई और पीड़िता ने पांचों आरोपियों को सही-सही पहचाना। अब पुलिस मामले की आगे की कार्यवाही शुरू कर चुकी है।

इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवालों के मद्देनजर, एमडीडीए ने आईएसबीटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। रोडवेज की बसों में रात के समय चालक और परिचालकों के रुकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही, गश्त भी बढ़ा दी गई है। उपाध्यक्ष एमडीडीए के आदेश पर परिसर में अतिरिक्त हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और भविष्य में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."