Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 7:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

तीन घरों में हुई चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात पर चोरों का हाथ साफ

62 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहरोरी सेमरिया में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना का पहला शिकार राम जीवन का घर बना, जहाँ चोरों ने सेंध लगाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद सहित बर्तन और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने रामखेलावन के घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।

चोरों का तीसरा निशाना गांव के ही सोबरन का घर बना। यहाँ चोरों ने सेंध लगाकर घर में बैनामा कराने के लिए रखे 4 लाख 20 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। गृहस्वामी सोबरन ने बताया कि उन्होंने बैनामा कराने के लिए 4 लाख 20 हजार रुपये जमा किए थे, जिन्हें चोरों ने चोरी कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़