Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पोस्टमार्टम में बच्चियों के चोट के निशान क्यों नहीं आए..? ; दो सहेलियों के शव पेड़ से लटके मिले… अब लटक रहे हैं इस मामले पर कई सवाल

66 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगनीपुर में हाल ही में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें दो सहेलियों के शव एक पेड़ से लटके हुए पाए गए। मृतकाओं में एक की उम्र 18 साल और दूसरी की 15 साल थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में शवों का पंचायतनामा भरवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब जबकि पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इस घटना को लेकर बड़े राजनीतिक और सामाजिक सवाल उठने लगे हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या अब दलित, पिछड़े और वंचित समुदायों को न्याय की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए? वहीं, मृतकाओं के पिता ने भी पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस घटना को आत्महत्या के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही है, जबकि उनके अनुसार शवों पर कांटे और बेल्ट के निशान पाए गए हैं, जो आत्महत्या के बजाय किसी हिंसक घटना की ओर इशारा करते हैं। 

मृतकाओं के पिता ने कहा कि पोस्टमार्टम से पहले उन्हें शव देखने नहीं दिया गया था और जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है, उसमें चोट के निशानों का कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने रिपोर्ट को फर्जी और गलत करार देते हुए कहा कि सच्चाई जो भी हो, उसे सामने आना चाहिए।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में पंचायतनामा भरवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लड़कियों की मौत आत्महत्या से हुई है और शवों पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई गई थी, ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे।

हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि वादी की लिखित तहरीर पर घटना की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में परिवार के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है। 

इस घटना ने समाज में गहरी चिंता और आक्रोश को जन्म दिया है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। जांच के परिणाम आने के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़