इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया जिले की जिलाधिकारी (DM) दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बरहज तहसील के उपजिलाधिकारी (SDM) अंगद यादव को सख्त हिदायत देते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में DM दिव्या मित्तल, SDM को गांव की प्रधान और फरियादियों से शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार करने की नसीहत देती हुई दिख रही हैं।
दरअसल, DM दिव्या मित्तल इस समय चर्चा में हैं क्योंकि वे बरहज तहसील के भदिला प्रथम गांव में बाढ़ के हालात का निरीक्षण करने गई थीं। वहां पहुंचने पर गांव की महिला प्रधान, विंध्यवासिनी देवी, ने SDM अंगद यादव की शिकायत की। महिला प्रधान ने कहा कि उनके पति, जो ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि हैं, गांव की समस्याओं को लेकर अक्सर SDM के पास जाते हैं, लेकिन SDM उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।
इस शिकायत को सुनकर DM दिव्या मित्तल काफी नाराज हो गईं और SDM अंगद यादव को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर वह व्यक्ति प्रधान का पति है तो इसमें आपको क्या आपत्ति है? आप उनसे ठीक से बात करें। ये लोग जनता की समस्याओं को लेकर आते हैं, और अगर उनकी बात सही है तो उनका समाधान करें।
DM ने आगे कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अनुशासित करें और सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत न आए। उन्होंने महिला प्रधान से भी कहा कि आगे से आपकी समस्याओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा और ऐसी स्थिति फिर से नहीं आने दी जाएगी।
इसके बाद, DM दिव्या मित्तल ने बरहज तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वहां के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबंधित जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उन्हें दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरे के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (ADM) वित्त एवं राजस्व और बाढ़ विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."