आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा जिले के महुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचोखर में संचालित प्राथमिक विद्यालय पचोखर-2 के छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। बारिश के चलते विद्यालय के रास्ते में अत्यधिक जलभराव हो गया है, जिसके कारण बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में नौनिहालों के फिसलने और घायल होने का खतरा हमेशा बना रहता है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन अब तक किसी ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है। ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार हो रहा है।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी महोदय, बांदा से आग्रह किया है कि इस जलभराव के कारण बच्चों की जान जोखिम में है और इससे उनकी शिक्षा में भी बाधा आ रही है। अतः, इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और निर्बाध शिक्षा प्राप्त हो सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."