Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सूनी पड़ी थी पत्नी की गोद, दिल्ली से इलाज करा कर लौट रहा था दंपति, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सिहर उठे लोग

51 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बदांयू। कोतवाली क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी, जहां चार बदमाशों ने दिल्ली से लौट रहे एक दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में बदमाशों ने 40,000 रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की गला रेत कर हत्या कर दी, जबकि उसका पति बदमाशों के चंगुल से भाग निकलने में सफल रहा।

यह घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र की राजनगर कॉलोनी में हुई। मानकपुर गांव की 25 वर्षीय निदा अपने पति सरताज के साथ दिल्ली से घर लौट रही थी। सरताज दिल्ली में मेहनत-मजदूरी करता था और मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दोनों उझानी बस से उतरकर अपने घर की ओर पैदल ही कच्चे रास्ते से चल दिए। जब वे राजनगर कॉलोनी के पास पहुंचे, तो चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। 

सरताज ने बदमाशों का सामना किया, लेकिन हमले में वह घायल हो गया और किसी तरह अपने घर भाग निकला। बदमाशों से उलझते समय निदा वहीं रह गई। सरताज जब परिजनों को लेकर वापस घटनास्थल पर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी निदा का शव वहां पड़ा हुआ पाया। बदमाशों ने निदा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके मोबाइल फोन और पर्स से लगभग 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस हमले में सरताज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। सरताज और निदा की शादी लगभग चार साल पहले हुई थी और उनका कोई बच्चा नहीं था। निदा का दिल्ली में ही इलाज चल रहा था, जिसके चलते वे अक्सर वहां जाया करते थे।

इस दर्दनाक घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलाई जाए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़