Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, शुचितापूर्ण और नकलविहीन परीक्षा के लिए दिए सख्त निर्देश

72 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया : जनपद में आगामी 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक पाली में 4272 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डीएम और एसपी ने जीआईसी, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, और बीआरडी इंटर कॉलेज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को समुचित जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हों और इनकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कमांड सेंटर से की जाएगी। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी सक्रिय रहेंगे ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए क्लॉक रूम, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हों। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बनाए गए कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया।

परीक्षा की पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। डीएम ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क निगरानी रखी जाएगी।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, सनग्लास, कैप, ज्वेलरी, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन आदि, ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि नकल करते पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है, इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को नकल रोकने के प्रति पूरी तरह से सतर्क रहना होगा।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुरुष और महिला परीक्षार्थियों की तलाशी का कार्य क्रमशः पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीआईओएस शिव नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़