Explore

Search

November 1, 2024 3:07 pm

भरी सभा में ही मुख्यमंत्री योगी जी के लिए केशव प्रसाद मौर्य ने कह दी ये बात, मंच पर योगी भी मौजूद थे, देखिए 👇वीडियो

1 Views

 सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

हाल ही में उत्तर प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच चल रहे विवाद का अंत होता दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जो पहले सरकार के प्रति नाराजगी दिखा रहे थे, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

बुधवार को एक और ऐसा ही उदाहरण सामने आया, जब केशव प्रसाद मौर्य ने सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री योगी की सराहना की।

यह अवसर था ‘द्वितीय हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम का, जो पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा की।

अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में न तो राम भक्ति से समझौता होता है और न ही राष्ट्रभक्ति से। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार, कल्याण सिंह जी के पदचिन्हों पर चल रही है, जो राज्य की विकास यात्रा को मजबूत बना रही है।

यह पहली बार नहीं है जब केशव प्रसाद मौर्य ने सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की है। इससे पहले, उन्होंने मिर्जापुर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की थी। उस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा था कि देश और राज्य दोनों में भाजपा की डबल इंजन सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा कार्य कर रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली नेता हैं, और जब देश के सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना की जाती है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम सबसे अच्छा होता है। उन्होंने कहा, “दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना की जाती है, तो सबसे अच्छा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है।”

इस प्रकार, केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बार-बार की जा रही प्रशंसा को सत्ता और संगठन के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप माना जा सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."