Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

“फैमिली गैंग” का ऐसा हुआ खुलासा कि पुलिस भी चौंक गई ; पत्नी, माँ और बहन सब मिलकर करते थे ये काम

28 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

संभल जिले में पुलिस ने एक अनोखे फैमिली गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लग्जरी फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल कर अपराधों को अंजाम देता था। 

इस गैंग में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल थे—पति, पत्नी, मां और बहन। पुलिस ने इस फैमिली गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 10 लाख रुपए कीमत का 7 तोला सोना, एक फॉर्च्यूनर कार, और 5 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।

इस गैंग के सदस्य मोहन, उसकी पत्नी मनीषा, मां विमलेश, और बहन ममता ने मिलकर चैन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। 

हाल ही में धनारी थाना क्षेत्र की एक महिला संजू से भी इस गैंग ने चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन गैंग ने 19 अगस्त को फिर से एक और वारदात करने की कोशिश की।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर फॉर्च्यूनर कार को ट्रेस किया और अंततः इस फैमिली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ के दौरान यह पता चला कि ये लोग बेहद संगठित तरीके से चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से सोने की चैनें, अन्य गहने और नकदी के साथ-साथ वह लग्जरी कार भी बरामद की है, जिसका वे अपराधों के लिए इस्तेमाल करते थे। 

यह भी खुलासा हुआ है कि इस गैंग के सदस्य पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

इस फैमिली गैंग की गिरफ्तारी ने इलाके में चैन स्नेचिंग के मामलों में गिरावट की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़