Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 6:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बाबा बीयर वाले”… ; बीयर पीकर ये लोगों के कष्ट दूर करता है, ढोंग का नया अवतार 👇वीडियो में देखिये

19 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

पाखंड फैलाने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में ‘बीयर बाबा’ नामक एक ढोंगी बाबा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुलेआम बियर पीते हुए दिखाई दे रहा है और दावा कर रहा है कि वह लोगों के कष्ट दूर कर सकता है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह बाबा बियर पीकर अवैज्ञानिक और पाखंडी बातें कर रहा है, जिससे लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ढोंगी बाबा ने इस तरह से लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया हो। इससे पहले भी कई बाबाओं का पर्दाफाश हो चुका है, जो धार्मिकता के नाम पर लोगों को धोखा देते रहे हैं। सवाल यह उठता है कि ऐसे पाखंडी बाबाओं पर सरकार कब सख्त कदम उठाएगी? आखिर क्यों सरकार और कानून ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं?

इस तरह के ढोंगी बाबा केवल समाज में पाखंड और अवैज्ञानिक विचारधारा को फैलाते हैं, जिससे आम जनता को नुकसान होता है। लोग इन बाबाओं के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई, समय और ऊर्जा बर्बाद कर देते हैं। ये बाबा अपने अनुयायियों को ऐसी झूठी उम्मीदें देते हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता।

https://twitter.com/machan_baba42/status/1825208004716752961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1825208004716752961%7Ctwgr%5E6a6d8d989272ab1512210e8e05002838f8eb4ac6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

समाज को चाहिए कि वह ऐसे बाबाओं से दूर रहे और अपने जीवन में वैज्ञानिक सोच और तर्कशीलता को अपनाए। यदि हम ऐसे ढोंगी बाबाओं को बढ़ावा देते हैं, तो हम न केवल अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि समाज को भी पाखंडवाद के दलदल में धकेल रहे हैं।

इस विषय पर सरकार की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। आखिर क्यों सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही? क्या इन ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कानून लागू करने में कोई बाधा है, या फिर सरकार इनसे आंखें मूंदे बैठी है?

समाज को ऐसे ढोंगी और पाखंडी बाबाओं से सावधान रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इनके प्रभाव से बचाने के लिए जागरूक करना चाहिए। ऐसे बाबाओं पर सख्त कानून लागू होना चाहिए ताकि कोई और बाबा भविष्य में लोगों को गुमराह करने की हिम्मत न कर सके।

आपकी इस विषय पर क्या राय है? क्या आपको लगता है कि सरकार को इन बाबाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए? अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़