ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल की क्लासरूम का दृश्य है। इस वीडियो में टीचर एक बच्चे से पूछते हैं कि चंद्रमा और दिल्ली में से कौन सी जगह ज्यादा दूर है। बच्चे ने चौंकाने वाला जवाब दिया कि दिल्ली ज्यादा दूर है।
जब टीचर ने पूछा कि ऐसा क्यों, तो बच्चे ने तर्क दिया कि चंद्रमा को हम देख सकते हैं लेकिन दिल्ली को नहीं देख सकते। बच्चे का यह जवाब सुनकर टीचर भी हैरान रह गए।
क्या Logic दिया भाई ने ❤️😅 pic.twitter.com/jou8vg7u5a
— Deepak (@Putkuuu) August 14, 2024
यह वीडियो @Putkuuu नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, “बरेली के बच्चे कभी गलत नहीं हो सकते।”
वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है और हजारों व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स ने बच्चे के जवाब को सराहा और लिखा है कि बच्चा एक दिन इसरो में जा सकता है या इसके तर्क को बहुत अच्छा बताया है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."