Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 9:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा जी का धर्राटेदार डांस देख बडे़ बडों की आंखें फटी रह गई 👇वीडियो देखकर आप भी कहेंगे, क्या नाचे दरोगा…!!

65 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाने से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी थाने में ही जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं। 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दरोगा सचिन पटेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाने में मशहूर गाने ‘जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लाल जड़े हैं, हम तेरे दर पे पहरेदार खड़े हैं’ पर शानदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 

उनका डांस देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना की है। कुछ लोग कह रहे हैं कि दरोगा का डांस इतना बेहतरीन है कि अच्छे-अच्छे डांसर्स भी उनके आगे फीके पड़ जाएंगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य पुलिसकर्मी दरोगा का डांस बड़े ध्यान से देख रहे हैं और कुछ इसका वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दरोगा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह के पुलिसकर्मी अच्छे लगते हैं जो स्वतंत्रता दिवस को दिल से एन्जॉय कर रहे हैं, ना कि किसी और काम में व्यस्त हैं। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि देशभक्ति दिल में होनी चाहिए, चाहे वह पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक। देशभक्ति का जज्बा अपने आप बाहर आ ही जाता है। वहीं, कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि कहीं कोई ये ना कह दे कि यह पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है, इसलिए उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा कि हमारे देश में पुलिसकर्मियों की छवि बहुत नकारात्मक बना दी गई है, जबकि सभी पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते हैं। सचिन पटेल का यह डांस वीडियो यह साबित करता है कि पुलिसकर्मी भी खुशियां मनाने और देशभक्ति का प्रदर्शन करने का पूरा हक रखते हैं। 

इस वायरल वीडियो ने लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश फैलाया है, जिसमें पुलिसकर्मियों के मानवीय पक्ष और उनके जीवन के खुशनुमा पलों को भी उजागर किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़