ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ में गुरुवार शाम को जी-20 सड़क पर हुई मारपीट का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
इस वीडियो में कुछ युवक आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार पुलिस सतर्क हो गई और तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मारपीट में शामिल युवकों की पहचान की और एक घंटे के भीतर 23 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने 10 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है।
लखनऊ में हुड़दंगियों का वीडियो वायरल#Lucknow #viralvideo pic.twitter.com/WcEYMT3Lws
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) August 15, 2024
एसीपी गोमतीनगर, विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि यह वीडियो मरीन ड्राइव पर तिरंगा यात्रा का नहीं था, जैसा कि पहले बताया जा रहा था। असल में, जी-20 सड़क पर कुछ युवक घूमने के लिए निकले थे और इस दौरान आपस में भिड़ गए थे।
एसीपी ने यह भी जानकारी दी कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम काम कर रही है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से ही गोमतीनगर सर्किल के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी को भी झुंड बनाकर खड़े होने से रोका जा सके।
इसके अतिरिक्त, यह भी बताया गया कि पिछले महीने 31 जुलाई को होटल ताज के निकट बारिश के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद इस घटना पर सख्त कार्रवाई की गई थी, जिसमें 16 हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया गया था और लापरवाही बरतने पर डीसीपी, एडीसीपी, और एसीपी को उनके पद से हटा दिया गया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."