Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

52 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला, वजह आपको चौंका देगी

65 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

जालौन। गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश के ऐट कोतवाली क्षेत्र के चमारी गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें 52 वर्षीय किसान देव सिंह परिहार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। यह हत्या 34 साल पुरानी रंजिश के चलते हुई, जिसमें गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने देव सिंह पर कई वार किए। देव सिंह का पुराना विवाद 1990 से चला आ रहा था, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच संबंध खराब थे। 

घटना उस समय हुई जब देव सिंह किसी काम से घर से बाहर जा रहे थे। तभी गांव के प्रतिपल पटेल उर्फ बबलू पटेल ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि देव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और देव सिंह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

इस निर्मम हत्या के बाद गांव में माहौल बिगड़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने प्रतिपल पटेल के घर को आग के हवाले कर दिया, साथ ही उसकी बाइक और ट्रैक्टर को भी जला दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने गांव में भारी संख्या में बल तैनात किया और लोगों को शांत कराने की कोशिश की।

पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रतिपल पटेल को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मृतक देव सिंह के भाई बहादुर सिंह का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि 1990 में आरोपी प्रतिपल पटेल के साथ उनके भाई का विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद थी। इस विवाद ने गुरुवार को एक भयावह रूप धारण कर लिया और उनके भाई की जान ले ली।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सहमे हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़