Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नवाब को बचाने पीडिता की बूआ आगे आई, पढिए क्या कहा उसने

46 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

कन्नौज। किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के मामले में नया मोड़ आया है। पीड़िता की बुआ ने एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया है कि नवाब सिंह यादव को सपा पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा फंसाया गया है। 

उन्होंने संकेत दिया है कि समय आने पर वह इस मामले में शामिल सभी नेताओं के नाम सार्वजनिक करेंगी।

घटना का संक्षिप्त विवरण

रविवार की रात को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने 112 पर कॉल करके पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीड़िता की बुआ भी घटनास्थल पर मौजूद थीं।

बुआ का आरोप

पीड़िता की बुआ ने कहा कि नवाब सिंह यादव को सपा के कुछ बड़े नेताओं ने जानबूझकर फंसाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह समय आने पर उन सभी नेताओं के नाम सार्वजनिक करेंगी जो इस साजिश में शामिल हैं। बुआ ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता जो बता रही है, पुलिस वही नहीं कर रही है।

घटनाक्रम की जानकारी

बुआ ने बताया कि 11 अगस्त की रात वह अपनी भतीजी के साथ लखनऊ से लौट रही थी। रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास वह नवाब सिंह यादव से मिलने के लिए डिग्री कॉलेज गई थी, क्योंकि नवाब सिंह की मां का निधन हो गया था। 

नवाब सिंह ने फोन पर कहा था कि वह उन्हें अपनी गाड़ी से घर छोड़ देंगे। बुआ ने नवाब सिंह यादव को पिछले आठ-नौ सालों से जानने की बात की और कहा कि उनकी उनसे बातचीत भी होती है।

भतीजी का आरोप

बुआ ने बताया कि रात के समय उनकी भतीजी ने मम्मी से बात करने का बहाना बनाकर उनका मोबाइल फोन ले लिया। जब वह बाथरूम से लौटकर आई, तो भतीजी रो रही थी। भतीजी ने कहा कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसका टॉप उतार दिया गया। बुआ ने भतीजी को शांत कराया और कहा कि भतीजी ने कैसे पुलिस को फोन किया, यह वह नहीं जानती हैं। 

सपा नेताओं से बातचीत

बुआ ने बताया कि करीब चार महीने पहले कुछ नेताओं ने नवाब सिंह यादव के खिलाफ साजिश रचने की बात की थी। हालांकि, उन्होंने इस बातचीत के विवरण पर कोई टिप्पणी नहीं की और केवल समय आने पर सबके नाम उजागर करने की बात की।

इस घटनाक्रम ने इलाके में राजनीतिक हलचल मचा दी है और नवाब सिंह यादव के खिलाफ आरोपों की सच्चाई को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़