Explore

Search

November 1, 2024 8:05 pm

युवती ने ऐसी कौन सी फरियाद योगी जी से की… . दूर तक मच गया हंगामा, महकमे में मची अफरातफरी

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले की एक युवती को इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर गोंडा और अयोध्या के दो लोगों ने मिलकर 5 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने पीड़िता को फर्जी नियुक्ति पत्र और परिचय पत्र भी प्रदान किया और कहा कि उसकी नियुक्ति हो गई है, इसलिए उसे मुंबई जाकर नौकरी ज्वाइन करनी होगी। 

जब युवती मुंबई पहुँची, तो जालसाजों ने उसे मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित किया। जब उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा जा रहा है, तो वह लौटकर घर आई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

हालांकि, पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। सीएम योगी के जनता दर्शन में पेश होने के बाद, पुलिस ने दो जालसाजों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

पीड़िता, कोमल यादव, जो गोंडा जिले के खोडारे थाना के गांव करनपुर की निवासी हैं, ने बताया कि अयोध्या कोतवाली नगर के शिवशंकर कॉलोनी में रहने वाले हरीश तिवारी और गोंडा जिले के खोडारे थाना के गिन्नी नगर में रहने वाले सुनील ने मिलकर यह धोखाधड़ी की। 

पीड़िता ने कुल 5 लाख 15 हजार रुपये अलग-अलग यूपीआई आईडी से भेजे, जिसमें से 3 लाख 7 हजार 331 रुपये सुशील कुमार तिवारी के खाते में और बाकी पैसे अन्य बताए गए खातों में भेजे गए। 

उसके बाद, उसे फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड देकर मुंबई बुलाया गया। जब वह वहां पहुँची, तो उसे पता चला कि सब कुछ फर्जी था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अंततः, उसने किसी तरह घर लौटकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। 

जालसाजों ने उसे 2 लाख 85 हजार रुपये और 80 हजार रुपये का चेक वापस किया, लेकिन जब उसने चेक को बैंक में लगाया, तो वह फर्जी निकला। इसके बाद जालसाजों ने पैसे लौटाने में ढिलाई की। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने पर, पीड़िता ने सीएम योगी के जनता दर्शन में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."