ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली इलाके की पुलिस चौकी बहबलपुर चपुन्ना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामकृपाल की इस रिकॉर्डिंग में वह एक व्यक्ति से 5 किलो आलू की मांग कर रहे हैं।
ऑडियो रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर “5 किलो आलू” की मांग रिश्वत के रूप में की है।
जब व्यक्ति ने 5 किलो आलू देने की असमर्थता जताई, तो सब इंस्पेक्टर ने उसे जमानत करवाने की सलाह दी। इसके बाद बातचीत में, व्यक्ति ने बताया कि उसे आर्थिक नुकसान हुआ है और केवल 2 किलो आलू ही दे पाएगा।
फिर सब इंस्पेक्टर ने 3 किलो आलू पर बात की और बाकी का हिसाब आगे के लिए टाल दिया।
जब यह ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो कन्नौज के एसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी ने सिटी पुलिस कमिश्नर कमलेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। जांच के बाद, यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."