ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ के एक एडिटेड वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। इस वीडियो में सीएम योगी की छवि को खराब करने के उद्देश्य से उन्हें अपमानित किया गया है। आरोप है कि नवीन सिंह नामक व्यक्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इस वीडियो को एडिट किया और उसे इंटरनेट पर वायरल किया।
धर्मपाल सिंह की ओर से दर्ज कराई गई FIR में नवीन सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उसने सीएम योगी की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुँचाने के लिए इस वीडियो को बनाया और पोस्ट किया।
धर्मपाल सिंह की शिकायत के आधार पर हज़रतगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सामग्री की भी जांच की जा रही है।
धर्मपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि नवीन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल “स्केच” के माध्यम से सीएम योगी की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया है।
इस वीडियो को देखकर लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और इसे सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."