Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

फूड प्वाइज़निंग के कारण चिकित्साधीन छात्र की मौत 

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। मृतक छात्र शिवम यादव पुत्र सदानन्द यादव, उम्र 15 वर्ष निवासी भैसहिया रामनगर, तहसील फरेंदा, जनपद महराजगंज के निवासी थे।

गत पांच अगस्त को फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना के उपरांत उनकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था। प्रारंभ में स्वास्थ्य स्थिर था। किंतु, दिनांक 6 अगस्त की दोपहर में उनकी तबियत बिगड़ी और बीपी अप्रत्याशित रूप से गिरने लगा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। किंतु स्वास्थ्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इसके पश्चात बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा शाम लगभग 4 बजे एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहाँ शिवम यादव को वेंटिलेटर पर रख कर ईलाज किया गया।

जिला प्रशासन ने एडिशनल सीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ईलाज हेतु बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए भी भेजा था। किंतु, आज दिनांक 7 अगस्त की सुबह शिवम यादव की दुःखद मृत्यु हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़