Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

कल्याण कला मंच बिलासपुर द्वारा “आजाद” को साहित्य पुष्प तो “रविंदर” को मिला साहित्य सुमन सम्मान

75 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र मिन्हास की रिपोर्ट

चान्दपुर। कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक विचार गोष्ठी नगर के लुहणू स्थित बिलासपुर पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र मिन्हास ने की जबकि सुख राम आजाद मुख्य अतिथि और कविता सिसोदिया तथा रविंदर कुमार भट्टा विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए । कार्यक्रम का सन्चालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने बेहद प्रभावशाली अंदाज में किया ।

उपस्थित 30 के करीब कला और कलमकारों ने बिलासपुर की साहित्यकारा कला चंदेल की असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया और देश में बाढ से मारे गये लोगों की आत्मिक शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया ।

मंच ने जिला के वरिष्ठ लेखक और शिक्षाविद् सुख राम आजाद को काले बाबा साहित्य पुष्प सम्मान और रविंदर कुमार भट्टा को काले बाबा साहित्य कुसुम सम्मान के रुप में अंग वस्त्र पुष्पाहार और सम्मान पत्र दे कर अलंकृत किया गया ।

मंच ने बिलासपुर के लेखकों का साहित्य मे योगदान शृंखला के व्यासधरा के कलमवीर के अन्तर्गत जिला के विख्यात शिक्षक और कलमकार स्वर्गीय रोशनलाल शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर मंच के संयोजक अमरनाथ धीमान ने सारगर्भित शोधपत्र पढ कर प्रस्तुत किया ।

प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने मंच के उद्देश्यों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी ।श्री आजाद ने अपने सम्बोधन में मंच के कार्यों की प्रसंशा की और लोक संस्कृति को बचाने के लिये मंच द्वारा किये जा रहे प्रयासों की उन्मुक्त कंठ से सराहना की । कार्य क्रम के अन्त में सभी सदस्यों ने पर्यावरण में बदलाव पर चिन्ता वयक्त की तथा वृक्षारोपण करते हुए निहाल सेक्टर में एक पीपल का पौधा लगाया ।

सन्गोष्ठी में उपरोक्त के अलावा आशा कुमारी, राकेश मन्हास, रविंदर कमल, नरेन्द्र दत्त शर्मा, चन्दर्शेखर पन्त, पूजा, रामपाल डोगरा, जीतराम सुमन, तेज राम सहगल, श्याम सुन्दर ,सुशील पुन्डीर परिंदा, परमजीत सिंह कहलूरी,हुसैन अली, रविंदर शर्मा, कर्मवीर कंडेरा, शिवनाथ सहगल और अन्य उपस्थित रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़